मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड के खोजा व पथराही पैक्स चुनाव के लिए जारी नामांकन तिथि के दूसरे दिन सोमवार को सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में पथराही पैक्स के मतदाताओं में से छह लोगों ने प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन किया। जानकारी देते हुए एआरओ सह बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पथराही व खोजा पैक्स के अध्यक्ष तथा प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्यों के रिक्त पद के लिए नामांकन जारी है। दूसरे दिन सोमवार को पथराही पैक्स के सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ। नामांकन दो फरवरी तक होना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पैक्स के लिए एक अध्यक्ष व ग्यारह प्रबंधकारिणी सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव होना है।
विदित हो कि प्रखंड में कुल 15 पैक्स हैं, जिसमें 13 पैक्सों के सभी पदों के लिए गत वर्ष ही चुनाव सम्पन्न हो चुका है। मात्र दो पैक्सों में चुनाव कराया जाना है।