बिक्रमगंज के कैथी-सकड्डी पथ को जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण
ख़ुुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास
जिले के कच्छवां थानांतर्गत सोमवार की शाम अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो अधेड़ की मौत हो गई। कैथी-मंगराव पथ पर बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक कैथी गांव का 50 वर्षीय किसान प्रयाग पासवान बताया जाता है। सुत्रों के अनुसार किसान सोन नद से खेती कर अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में कैथी-मंगराव पथ पर एक बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। और किसान इसके नीचे दब गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक गरीब किसान था। और किसी तरह सोन नदी में खेती करके अपने दो पुत्र व दो पुत्री का भरण पोषण करता था।
घटना के बाद शवों को देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कैथी गांव के निकट बरडीहा-सकड्डी मुख्य पथ जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम कर ग्रामीणों ने ओवरलोड बालू की निकासी रोकने, सड़क बनवाने व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे। वहीं कैथी गांव के जग्गू टोला के समीप एक अन्य व्यक्ति की भी ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से मौत हो गयी। मृतक का नाम कयामुद्दीन अंसारी(55 वर्ष) बताया जाता है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ पिछले दिनों सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया था। लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। समाचार लिखे जाने तक लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।