Header Ads Widget

पटना में मगध हॉस्पिटल के मालिक और नामी उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या।

 



पटना। पटना से बड़ी खबर सामने आई है जहां अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। गांधी मैदान के निकट  एक अपार्टमेंट के पार्किंग में शहर के नामी उद्योगपति और मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका की बाइक से आए अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया। पूरी घटना गांधी मैदान थाने की कुछ ही दूरी पर होटल पनाश के निकट की है, आरोप है कि पुलिस को घटनास्थल पहुंचने में घंटों लग गए।

बताया जा रहा है बाइक सवार अपराधियों ने सिर में गोली मारी। स्थानीय लोगों ने तत्काल गोपाल खेमका को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद शहर के व्यापारियों में आक्रोश है।



बताते चलें मूलरूप से पटना के ही निवासी गोपाल खेमका ने अपने बिजनेस की पारी की शुरुआत राजधानी के अशोक राजपथ पर औषधि नमक एक दवा की दुकान से की थी। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने गोपाल खेमका ने इस दुकान को शुरू किया था। इसके बाद अपनी मेहनत के दम पर वह आगे बढ़ते चले गए। बताया जा रहा है कि गोपाल के बिजनेस का साम्राज्य 100 करोड़ से भी ऊपर का है। गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं। फिलहाल वे इसके सदस्य थे।

बेटे का हुआ था मर्डर

2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका को वैशाली में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था।

इस मामले में जांच के लिए पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर सैंपल कलेक्शन कर रही है।