Header Ads Widget

लोहिया स्वच्छता पर्यवेक्षक ने गृह मंत्री अमित शाह को मानदेय पुनरीक्षण करने एवं समसय भुगतान करने के लिए सौंपा ज्ञापन



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज मे गृहमंत्री अमित शाह के पिछड़ा - अति पिछड़ा महासम्मेलन का आयोजन किया जिसमें लाखों के संख्या में नेता सहित ग्रामीण मौजूद रहें
वही दुसरी ओर स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेश कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू ग्रामीण विकास विभाग निर्गत पत्र के अनुसार सभी आठ हजार एकसठ ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक चयन किया गया है।




वही निर्गत पत्र के अनुसार स्वच्छता पर्यवेक्षक ग्रामीण विकास विभाग को ग्राम पंचायत सरकार भवन, में बैठने के लिए निर्देश निर्गत है,तो स्वच्छता पर्यवेक्षक का संविदा कर्मी का सभी मापदण्ड सेवा शर्तें मिलना चाहिए , सभी हम स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता कर्मी सुबह 6:00 बजे से संध्या तक स्वच्छता कार्य में जुड़े रहते हैं, प्रत्येक दिन स्वच्छता के विभिन्न प्रकार के गतिविधि को करना पड़ता है।




घर-घर से सूखा गीला कचरा का उस कचरे की wpd सेंटर पर ले जाना और विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग अलग करवाना एवं स्वच्छता शुल्क का संग्रह करना पड़ता है, जीसके बदले स्वच्छता पर्यवेक्षक को 5000 से 7500 तक एवं स्वच्छता कर्मी को 1500 से 3000 मासिक मानदेय मिलता है,जो बिहार के मजदूरी कि दैनिक भता से भी काफी कम मानदेय दिया जा रहा है,एवं वर्तमान में महंगाई को देखते हुए हम सभी स्वाच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी के घर का भरण पोषण बहुत कठिनाई से किसी तरह करना पड़ता है।




वही पर्यवेक्षक द्वारा सरकार से मांगा करते हुए कहा कि लोहिया नियोजन संविदा कर्मी के तहत जो भी लाभ और माप दंड है,जो सभी पर्यवेक्षक को दिया जाए, सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को मनदेय 20000 रुप्या प्रत्येक महीना लागू किया जाए, स्वच्छता पर्यवेक्षक का मानदेय बिहार रुरल डेवलपमेंट सोसाइटी BRDS से दिया जाए, स्वच्छता कर्मी का उचित मानदेय दिया जाए।




मौके पर मौजूद स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेश कुमार, रेशू कुमारी, राधिका कुमारी, अनिल कुमार, संजीव कुमार, बिक्रांत कुमार, राजकिशोर कुमार, रितेश कुमार, संतोष कुमार, शशिभूषण कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, साथ सैंकड़ों सफाईकर्मी मौजूद रहे।