Header Ads Widget

रूहानी इलाज के नाम पर महाराष्ट्र की युवती से बंधक बनाकर किया गया रेप, मौलाना गिरफ्तार



आरोपित मौलाना 


न्यूज़ डेस्क। अंबेडकरनगर में बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा शरीफ़ दरगाह में रुहानी इलाज के नाम पर महाराष्ट्र की युवती को बंधक बनाकर रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी 50 साल के मौलाना के खिलाफ बंधक बनाकर रेप व धमकी का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र निवासी एक युवती अपने भाई व माता-पिता के साथ अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त किछौछा शरीफ़ दरगाह में रुहानी इलाज के लिए आयी थी। आरोप है कि दरगाह निवासी मौलाना सैय्यद मोहम्मद अशरफ बगुरुवार देर शाम झाड़ फूंक के बहाने युवती को एक कमरे में लेकर गया और उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता के परिजनों ने दरवाजा जबरदस्ती खुलवाया।

दरवाजा खुलते ही पीड़िता परिजनों से लिपटकर रोने लगी तथा मौलाना की करतूतों को बताया। परिजनों ने मौलाना के कृत्यों का विरोध किया तो मौलाना जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद परिजन बसखारी थाने पहुंचे और मौलाना के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही आरोपी मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया।

आखिरकार महिला ने हिम्मत करके स्थानीय थाना बसखारी में मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने FIR दर्ज करके मौलाना मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376, 342 और 506 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मौलाना अशरफ को शुक्रवार (8 मार्च 2024) की सुबह 9 बजे जलालपुर रोड से दबोच लिया।

जायरीन युवती के साथ यौन उत्पीड़न के बाद दरगाह के इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष अजीज अशरफ के नेतृत्व में एक बैठक की गई। बैठक में महिला के साथ हुई घटना की घोर निंदा के साथ ही दोषी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर सज्जादानशीन व मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ व जहांगीर अशरफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी मौलाना का कमेटी से कोई सम्बंध नहीं है। किसी भी आपराधिक कृत्य के लिए कानून सजा देगी।