Header Ads Widget

समारोह पूर्वक लदनियां में 75 लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीनेशन की सूई



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को सीएचसी परिसर में की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशासनिक चिकित्सा प्रभारी अमित कुमार पासवान ने फीता काटकर किया। टीके की शुरुआत प्रशासनिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पासवान से की गई।


टीका लेने के बाद सभी लोगों को आधे घंटे के लिए अवलोकन कक्ष में रखने की व्यवस्था की गई थी। टीके के लिए निबंधित कुल 586 स्वास्थ्य कर्मियों मे से 75 को कोरोना वैक्सीन की सूई लगाई गई। टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण मधुबनी से पहुंचे डीआईओ शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने किया।

 मौके पर डॉ. शाहिद, डॉ. तनवीर आलम, बीसीएम नागेंद्र यादव, केयर इंडिया से राकेश कुमार झा, आईसीडीएस एलएस विन्ध्यवासिनी, रोगी कल्याण समिति के सदस्य वीरेन्द्र झा, सरोज यादव, उपेंद्र पासवान समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी थे।