Header Ads Widget

जोगबनी निवासी को फारबिसगंज में अपराधी ने मारा गोली और चारचक्का से भागे।



अररिया /फारबिसगंज (ज्ञान मिश्र)

फारबिसगंज के रजिस्ट्री चौक पर जमीन रजिस्ट्री कराने गए जोगबनी के महेश्वरी चौक निवासी 58 वर्षीय रामनारायण साह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक के पिता का नाम उदीचन्द साह है। मृतक दो भाइयों में छोटा है, विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है।