पटना, एंजल्स अराउंड ट्रस्ट की संस्थापिका एवं सचिव पवनप्रीत कौर के नेतृत्व में ट्रस्ट के लोगों ने राजधानी पटना के चीना कोठी हरिजन बस्ती में स्थित सहज शक्ति सर्व कल्याण संस्था के बच्चों के लिये कूलर का वितरण किया। इस मौके पर पवनप्रीत कौर जी के साथ उनकी टीम की श्यामली जी , कनू जी, वर्षा जी और अर्चना जी मौजूद रही। पवनप्रीत कौर ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए कूलर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था एक स्वैच्छिक संगठन है जो वंचितों की सेवा करती है। उन्होंने कहा कि हम आशा और समर्थन की किरण हैं और पूरी ईमानदारी से समाज की सेवा करने में विश्वास करते हैं।हम वास्तव में वसुधैव कुटुम्बकम” के सिद्धांत का पालन करते हैं, जिसका मतलब सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है।हम कुत्तों को खाना खिलाकर, चिकित्सा सहायता और आश्रय प्रदान करके पूरे जोश के साथ जानवरों के लिए भी काम करते हैं।
पवनप्रीत कौर ने कहा कि हमें सहजशक्ति सवकल्याण संस्था में आने का अवसर मिला और झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों को राहत प्रदान करने के लिए कूलर दान किया। उनके चेहरों पर मुस्कान देखकर वाकई हमारा दिन बन गया। कूलर के साथ साथ बच्चों के लिए स्टेशनरी और फ्रूटी के साथ बच्चों को ढेर सारा प्यार और अपनापन देते हुए पवन प्रीत मैम, श्यामली मैम , कनू मैम , वर्षा मैम और अर्चना मैम ने बच्चों का डांस देखते हुए बच्चों की ढ़ेरों हौसला अफजाई की। पवन प्रीत कौर और उनकी पूरी टीम ने कहा कि संस्था की सचिव वंदना झा और उनकी टीम बहुत बढ़िया काम कर रही है। आगे जबकभी बच्चों को किसी चीज की जरूरत होगी, हमारी संस्था आगे बढ़कर इस दिशा में काम करेगी।
इस मौके पर वंदना झा ने बताया कि संस्था की ओर से गरीब परिवार के बच्चे जो आर्थिक वजहों से पढ़ाई से वंचित हैं, उन्हें शिक्षा दी जा रही हैं।उन्होंने बताया कि यहां कक्षा छह तक के बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हमेशा इसी मानवता की सेवा करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए क्योंकि मानवता इंसान का सिर्फ एक अच्छा गुण ही नहीं बल्कि उसका धर्म ही होता है। सभी धर्मों में मानव सेवा को ईश्वर की सेवा बताया गया है।
एंजल्स अराउंड ट्रस्ट ने वाकई एक सराहनीय काम किया है। साथ हीं हर सामर्थ्य वान को पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आने की जरूरत है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.