न्यूज़ डेस्क। पटना में अब शराब तस्कर शराब बेचने के लिए हर रोज नए-नए उपाय खोज रहे हैं ऐसा ही ताजा मामला पटना के पीरबहोर थाना का है जहां पुलिस चेकिंग अभियान केेेे दौरान एक युवती की स्कूटी चेक की गई तो डिक्की से 18 बोतलें शराब बरामद हुई। पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है लड़की का नाम बुलबुल कुमारी है और वह बिहारी साव लेन की रहने वाली है।
फिलहाल पुलिस ने युवती पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार वह कई दिनों से शराब सप्लाई के धंधे में जुड़ी थी। अब पुलिस पता लगा रही है कि इसके पीछे और किन-किन लोगों का तार जुड़ा है, इसके साथ उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड को भी चेक किया जाएगा। जो भी अपराधी लिप्त पाए जाते हैं उनकी गिरफ्तारी जल्द ही हो जाएगी।