Header Ads Widget

नवगछिया के सात पुलिस पदाधिकारी हुए सेवा निवृत, एसपी ने दी विदाई



नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के सात पुलिस पदाधिकारी रविवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं. सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारियों को नवगछिया पुलिस मुख्यालय में समारोह पूर्वक ससम्मान विदाई दी गई है. सेवानिवृत्त हुए पुलिस पदाधिकारी में उमेश यादव, भगवान राम, नर्मदेश्वर चौहान, मो मोजम, बालिस्टर राम सुबोध सिंह चंद्रिका ठाकुर शामिल हैं. 



सेवा निवृत हुए पुलिस पदाधिकारी को एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय अंसार अहमद ने अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर विदाई दी. इस दौरान एसपी ने सभी सेवा निवृत पुलिस पदाधिकारी को पुलिस विभाग में किए कार्य काल की सराहना की एवं सेवानिवृत्त होने के उपरांत स्वास्थ्य रहने की कामना की. कार्यक्रम के मौके पर इंस्पेक्टर भरत भूषण,मार्कण्डेय सिंह, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, रंगरा मो महताब खां एवं नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मौजूद थे.