Header Ads Widget

सफाई कर्मियों के बीच मास्क और साबुन का वितरण



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रेड क्रोस सोसायटी ने बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के सफाई कर्मियों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया। कोरोना महामारी के दौड़ में योद्धा की भांति कार्य करने वाले इन कर्मियों को सम्मानित किया। 

रेड क्रोस के जिला सचिव डा रामाश्रय प्रसाद सिंह ने नेतृत्व में बड़ी संख्या में सोसाईटी के सदस्यों ने सफाई कर्मियों को खोज खोज कर उन्हें मास्क और साबुन दिया। इस अवसर पर सोसाईटी के कोषाध्यक्ष शंभू प्रसाद मंडल, हाजी मुमताज, सचिन शेरगिल, दीपक कौशिक, सुरेन्द्र प्रसाद , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रवण प्रसाद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। 

इन सभी को एक एक मास्क और तीन तीन साबुन दिए गए. नगर परिषद कार्यालय के पास इसके पूर्व सचिव ने सफाई कर्मियों के कार्यो की जमकर तारीफ की। बताया कि कोरोना महामारी के घोर संकट काल में जब हम घरो में लॉकडाउन थे । उस समय भी ये कर्मी जान की परवाह किये बिना साफ सफाई के काम में जुटे हुए थे। 

इन्होने कोरोना से लड़ने में सरकार, जिला प्रशासन, डाक्टर सहित आमजनों की सेवा से ऋणी बना लिया है। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह काम है। इसके पूर्व कोरोना संकट काल के शुरू में भी रेड क्रोस द्वारा कोरोना वारियर्स के बीच कोल्डड्रिंक और गमछा का वितरण किया गया था। 

रेड क्रोस द्वारा यह सम्मान पाकर सभी सफाई कर्मी काफी प्रसन्न दिख रहे थे। उनलोगों ने इस सम्मान के लिए रेड क्रोस के सभी सदस्यों को धन्यवाद किया। रेड क्रोस द्वारा आगे भी लोगो को इसी प्रकार से सेवा और सम्मान करने का वचन दिया है।