शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बृहस्पतिवार को सिरारी ओपी अंतर्गत महसार गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोंगो ने जगदीश महतो के पैंतीस वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना में घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया।
घायल के परिजनों ने बताया कि मारपीट की घटना को गांव के ही राजीव डीलर , रामप्रवेश प्रसाद और दिनेश कुमार सहित अन्य ने घटना को अंजाम दिया। साथ ही शेखपुरा स्थित बैंक से निकालकर ले जा रहे दो लाख रुपयों को भी बदमाशों ने मारपीट कर छीन लिया।
घटना के बाद युवक को बेहोशी की अवस्था मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया।घटना के सम्बंध में पुलिस से एक शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद गांव में दोनो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है।