मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
खिरहर थाना क्षेत्र के माधोपट्टी टोला निवासी सुखदेव राम के घर में अचानक आग लगने से करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर हुई खाक.बताया जा रहा है कि गुरुवार रात की है.पिड़ित गृहस्वामी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि जब रात में खाना खाकर घर में सो रहे थे उसी समय आसपास के लोगों के द्वारा हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनाई दिया तब निंद खुला उसके बाद देखा कि उनके बगल के कमरे में आग लग गई थी.
गनीमत यह रही कि यदी ग्रामीणों के द्वारा शोर नहीं मचाया जाता तो उनके परिवार को भी खतरा हो सकता था.हालाकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन देखते ही देखते उनका चारों घर जल गया.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में घर में रखे रुपये, कपड़े, अनाज आदि जल कर राख हो गया वहीं दो गाये व एक बछड़ा भी बूरी तरह झुलस गया जिसका बचने का उम्मीद नहीं के बराबर है.