Header Ads Widget

सोनापुर के पास एनएच 104 स्थित चेक पोस्ट के पास एक बाइक चालक के डिक्की से 3 लाख 45 हजार 440 रुपये जब्त




मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने एसएसटी लदनियां बद्री नारायण सिंहा और एएसआइ परमानन्द जार्डन के साथ शुक्रवार को दिन के करीब दो बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर के पास एनएच 104 स्थित चेक पोस्ट के पास एक बाइक चालक के डिक्की से 3 लाख 45 हजार 440 रुपये जब्त किया।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कहा कि जब्त रुपये के सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी मधुबनी को सूचना दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि लदनियां बाजार से सटे दक्षिण सोनापुर में एनएच 104 पर चेक पोस्ट लगाया गया है। जहां शुक्रवार को हमारे मौजूदगी में एसएसटी बद्री नारायण सिन्हा और एएसआइ परमानन्द जार्डन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। 

इसी बीच लदनियां बाजार की ओर से अनिल कुमार सिंह के बाइक डिक्की जांच में 3 लाख 45 हजार 440 रुपये बरामद हुई। अनिल कुमार सिंह बाबूबरही थाना क्षेत्र के औरही गांव का रहने वाला है। उक्त बरामद राशि को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी को सूचना दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि इस बात की छानबीन की जा रही है आखिर उक्त राशि चुनाव कार्य प्रभावित करने के लिए तो नहीं ले जा रहा था। अगर उक्त राशि का उपयोग चुनाव कार्य प्रभावित होने की पुष्टि हुई तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।