Header Ads Widget

पंचायत भवन सराबे स्थित बूथ पर बुनियादी सुविधा नहीं होने की शिकायत



न्यूज डेस्क मधुबनी - विधानसभा खजौली के पंचायत भवन सराबे स्थित बूथ पर किसी प्रकार की कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं देखी गई। एक छोटे भवन में दो बूथों का निर्धारण किया गया है। परिसर की सफाई नहीं की गई है। 

शौचालय विहीन इस बूथों पर पेय जल की व्यवस्था नहीं है। बिजली की सुविधा बिना सम्बंधित कागजातों की तैयारी कठिन हो गई। कमरे में सिमेंट की बोरी रखी मिली। मतदान कर्मियों ने इसकी शिकायत कंट्रोल रूम से लेकर संबंधित सभी पदाधिकारियों से की, लेकिन शिकायत के दो घंटे बाद भी कोई व्यवस्था नहीं हो सकी।

 मतदान केन्द्र संख्या 277 व 277 क के पीठासीन पदाधिकारियों ने बाइक से खजौली पहुंचकर बीडीओ की अनुपस्थिति में देर शाम सीओ मनीष कुमार से शिकायत की। बावजूद इसके कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। सुरक्षा की दृष्टि से भी पंचायत भवन परिसर सुरक्षित नहीं दिखा। 

बूथों के भौतिक सत्यापन कराये जाने के सवाल पर बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि सारी व्यवस्था की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि पेय जल की क्या व्यवस्था होगी। इसपर बीडीओ ने चुप्पी साध ली। सवाल है इस एक कमरे में वोटिंग मशीन व फोर्स समेत 15 कर्मी एक साथ बैठ भी नहीं सकते हैं।

 शिकायत के ढाई घंटे बाद जब किसी पदाधिकारी ने सुधि नहीं ली, तब बूथ से जुड़े पदाधिकारियों ने डीएम मधुबनी से इसकी शिकायत की। इसके बाद एसडीएम जयनगर ने देर शाम वैकल्पिक व्यवस्था करवाई।