Header Ads Widget

जियो कम्पनी के मोबाइल टावर से तीन कीमती बैटरियों की चोरी थाने में मामला दर्ज


 शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:

करंडे थाना अंतर्गत हंसापुर गांव के समीप अवस्थित जियो कम्पनी के मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों ने तीन कीमती बैटरियों को चुरा लिया. इस घटना के सम्बंध में मोबाइल टावर के टेक्नीशियन ने करण्डेय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

इस सम्बन्ध में करण्डेय थानाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि मुकदमें में अज्ञात लोंगो पर आरोप लगाया गया है कि टावर में लगी कीमती बैटरियों को खोलकर अपने साथ ले भागे. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल टावर हंसापुर गांव से लगभग एक सौ मीटर दूर बहियार में स्थापित है. 

साथ ही इस टावर की रखवाली के लिए कोई भी सुरक्षा गार्ड कम्पनी की तरफ से तैनात नही किया गया है उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही चोरों के सुराग के पता लगाया जा रहा है.