Header Ads Widget

छापामारी में 14 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार


शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

 उत्पाद विभाग की एक टीम ने शुक्रवार को चेवाड़ा बाजार में छापामारी कर अजीत चौधरी नामक कारोबारी को चौदह लीटर चुलाई शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार ने किया। 

छापामार दल में उत्पाद दारोगा अनिल कुमार , मीनू कुमारी सहित अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी मूलतः मुंगेर जिला का रहनेवाला है। 

विगत कई वर्षों से यह चेवाड़ा स्थित अपने ससुराल में ही रह रहा है और यहां रह कर चुलाई शराब बनाने और बेचने का कारोबार कर रहा है। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। जबकि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल ।