जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी
शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा मतगणना आदेश जारी किया गया है ।इसके तहत बिहार विधान सभा निर्वाचन के अंतर्गत शेखपुरा जिला अंतर्गत शेखपुरा एवं बरबीघा विधानसभा की मतगणना 10 नवंबर 2020 को 8:00 बजे पूर्वाहन से जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के प्रशासनिक भवन में 169 शेखपुरा तथा जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बालक छात्रावास में 170 विधानसभा मतगणना के लिए चिन्हित किया गया है।
इसके सफल संचालन के उद्देश्य निर्वाचन नियम के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गई है ।विधानसभा वार निर्वाची अधिकारी की देखरेख में मतगणना का कार्य किया जाएगा ।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राउंड में 14 मतदान केंद्रों की जाएगी ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विधानसभा एवं टेबल पर सहायकों एवं अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की गई है।
एनआईसी में मतगणना कर्मी की नियुक्ति के लिए 10 नवंबर 20 को प्रातः 5:00 बजे किया रेंडमाइजेशन किया जाएगा ।मतगणना कार्य में संलग्न कर्मियों की योगदान सूचित करने अंतिम नियुक्ति पत्र एवं ड्यूटी पास का वितरण फेडरेशन सेंटर में किया जाएगा।
बिना पास के कोई भी व्यक्ति जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश नहीं करेगा ।मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों/अधिकारियों कार्मिकों प्रतिनियुक्त व्यक्तियों का प्रवेश पत्र कार्मिक कोषांग के माध्यम से जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी द्वारा निर्गत किया जाएगा ।जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थित मतगणना कक्ष परिसर में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।