Header Ads Widget

जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम लेकर निकले मतदान कर्मी

मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट । 

मधुबनी। जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को मतदान होगा। सोमवार को सभी मतदान केंद्रों के लिए  ईवीएम के साथ मतदान कर्मी अपने गंतव्य को निकल गए। जिले के मधुबनी झंझारपुर फुलपरास और राजनगर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान होना है।  

इन चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के लिए मधुबनी के वाटसन स्कूल परिसर से  ईवीएम के साथ  मतदान कर्मी रवाना हुए। इस दौरान पूरे परिसर में अफरातफरी का आलम रहा। सभी मतदान कर्मी अपने सहयोगियों को  हंसते हुए एक साथ मतदान केंद्र के लिए वाहन के सहारे विदा हुए। 

अचानक से बड़ी भीड़ के कारण पूरे शहर में जाम का नजारा हो गया। डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवड़े ने कहा कि मंगलवार को होने वाले मतदान की तमाम प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम ने कहा कि मधुबनी राजनगर झंझारपुर और फुलपरास विधानसभा का चुनाव 3 नवंबर को होना है। मधुबनी में 500 बूथ राजनगर में 461 बूथ झंझारपुर में 458 बूथ एवं फुलपरास में 486 बूथों पर मतदान होगा।

 डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले में कुल 65 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां एरिया डोमिनेशन में भेजी गई है। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर की गई है।

 मतदान में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए सीआईएसएफ सीआरपीएफ बीएसएफ आईटीबीपी एसएसबी एमपी के जवानों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में 692469 पुरुष मतदाता  है । जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 627716 है।