Header Ads Widget

मोतियाबिंद ऑपरेशन को लेकर जांच शिविर आयोजित



 शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति शेखपुरा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में कैंप आयोजित कर लाभार्थियों के लिए आंखों की जांच नीता हॉस्पिटल डॉक्टर बरखा रानी के द्वारा किया गया।

इनके नेतृत्व में हॉस्पिटल के मैनेजर कौशलेंद्र त्रिपाठी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा लाभार्थियों के आंखों की जांच की गई ।जो मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त लाभार्थी थे उन्हें उचित परामर्श देकर ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। 

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष निरंजन कुमार पांडे, सचिव दीपक कुमार कौशिक ,सचिन शेरगिल ,अविश कुमार ,शंभु कुमार मंडल एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे। इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी किए जाते रहने का निर्णय लिया गया। 

मालूम हो इसके पूर्व 68 लाभार्थियों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। उन लाभुकों को चश्मा तथा उचित दवाई एवं परामर्श देकर उन्हें विदा किया गया।शेखपुरा