पटना। बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा (Chandan Mishra) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के मामले में सजा काट रहे चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था.
इसकी जानकारी मिलते ही विरोधी गुट ने उस पर गोली चला दी. पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है.
कई हत्याओं का आरोपी था चंदन मिश्रा
पटना एसएसपी ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी. वह बहुत खतरनाक अपराधी था, इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चंदन मिश्रा पर गोली चलाने वाले की तस्वीर मिली
उन्होंने बताया कि चंदन मिश्रा पर शायद विरोधियों ने गोली चलाई है. चंदन को कुछ गोलियां लगी हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शूटर की तस्वीरें मिल गई हैं और अब उसकी पहचान की जा रही है. बक्सर पुलिस की मदद से शूटर को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा.
बदमाशों ने मारी कई गोलियां
एसएसपी से जब पूछा गया कि चंदन मिश्रा (Chandan Mishra) को कितनी गोलियां लगी हैं, तो उन्होंने कहा कि यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि उन्हें कई गोलियां मारी गई हैं. उन्होंने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, जिससे पता चल रहा है कि दो लोग बाइक से आए थे और उन्होंने चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाईं.
एसएसपी ने आगे बताया कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से पूछताछ की जा रही है कि उसने बिना जांच किए अपराधियों को अस्पताल में कैसे घुसने दिया. इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
पप्पू यादव पहुंचे पारस अस्पताल
इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव जब पारस अस्पताल पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। पप्पू यादव पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या के बाद वहां पहुंचे थे और अस्पताल के अंदर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया।
पारस अस्पताल गोलीबारी की घटना पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'बिहार में गुंडाराज कायम हो गया है. अपराधियों को पुलिस का भय नहीं रहा. पटना में जहां सरकार बैठी है, जहां पुलिस मुख्यालय है वहां अस्पताल में घुस पर गोली मारी जा रही है. अपराधी राज कायम हो गया है.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.