- भारत की पहली गॉडरेज इंटरियो ऑफिस फर्नीचर सिटिंग गैलरी भागलपुर में खुली
- भागलपुर बना ऑफिस फर्नीचर समाधान का नया केंद्र
भागलपुर। सागर इंटरप्राइजेज, सांता कुंज कॉम्प्लेक्स, जवारीपुर, जेल रोड, तिलकामांझी, भागलपुर में आज भारत की पहली गॉडरेज इंटरियो ऑफिस फर्नीचर सिटिंग गैलरी का भव्य उद्घाटन हुआ। यह सिटिंग गैलरी न केवल भागलपुर, बल्कि पूरे बिहार के लिए एक अनोखी पहल है, जो ऑफिस फर्नीचर की संपूर्ण रेंज को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराती है।
उद्घाटन समारोह में गॉडरेज इंटरियो के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। फीता काटकर इस गैलरी का शुभारंभ श्री जॉय दासगुप्ता (सीनियर जनरल मैनेजर एवं जोनल हेड B2B ईस्ट) ने किया। उनके साथ श्री सुदीप्त भट्टाचार्य (बिहार हेड), श्री निधीश देवधगा (मुंबई मार्केटिंग), एवं श्री हिमांशु रंजन (डिप्टी मैनेजर) भी मौजूद रहे।
सागर इंटरप्राइजेज की ओर से श्री कमलेश कुमार सिंह एवं मैक्सी सागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि यह गैलरी ऑफिस फर्नीचर की संपूर्ण समाधान देने वाली पहली और अनोखी गैलरी है, जहाँ कॉरपोरेट ऑफिस, स्टार्टअप्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स एवं सरकारी संस्थानों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए आधुनिक फर्नीचर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर श्री जॉय दासगुप्ता ने कहा, “भागलपुर जैसे प्रगतिशील शहर में यह पहल एक नया मील का पत्थर साबित होगी। यहाँ के व्यापारियों, अधिकारियों और पेशेवरों को अब ऑफिस फर्नीचर के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं देखना पड़ेगा।”
यह सिटिंग गैलरी आने वाले समय में पूरे बिहार में ऑफिस फर्नीचर के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगी और स्थानीय ग्राहकों को विश्वसनीय ब्रांड गॉडरेज इंटरियो की गुणवत्ता एवं सेवा का लाभ भागलपुर में ही मिलेगा।
संपर्क:
सागर इंटरप्राइजेज
सांता कुंज कॉम्प्लेक्स, जवारीपुर, जेल रोड, तिलकामांझी, भागलपुर
📞 9234206374, 9234897559