Header Ads Widget

नेपाली रुपया समेत 1, 50,530 रुपये धराये



मधुबनी- लदनियांं से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
चुनाव में गश्त लगा रही उड़नदस्ते की टीम ने सोमवार को अलग-अलग लोगों से कुल एक लाख पचास हजार पांच सौ तीस भारतीय रुपये जब्त किये।

कार्रवाई झलोन स्थित चेकपोस्ट पर की गई। वहां तैनात एसटीएफ की टीम ने नेपाली व इंडियन रुपये तथा तीन बाइक के साथ चार लोगों को दबोचा। मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी देते हुए एसटीएफ टीम के दंडाधिकारी सीओ नीशीथ नंदन ने बताया कि चेकपोस्ट पर तैनात टीम के द्वारा पिपराही की ओर से लदनियां की तरफ जा रहे तीन बाइक को रोका।

 उन्होंने कहा कि नेपाल नंबर की बाइक पर बैठे दो लोग नेपाल निवासी धर्मनाथ कुमार व लक्ष्मीनियां के शंभु कुमार गुप्ता हैं, जिसके पास से 1 लाख 30 हजार 200 नेपाली रुपये बरामद किये गये। दूसरी बाइक पर बैठे जयनगर निवासी संजय कुमार साह व सुनील कुमार पूर्वे के पास से 72 410 भारतीय रुपये बरामद किये गये। इस सभी की बाइक भी जब्त कर ली गई है।

 जब्ती समेत इन चारों को थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। भारतीय नोट के रूप में कुल राशि 1,50,530 बनती है।