Header Ads Widget

कुंजन सच्ची बासुदेव टुना फांउडेशन ट्रस्ट के संस्थापक द्वारा विभिन्न कक्षा में अधययनरत जरूरतमंद छात्रों के बीच पुस्तक वितरण


 मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट। कुंजन सच्ची बासुदेव टुना फांउडेशन ट्रस्ट के संस्थापक  द्वारा विभिन्न कक्षा में अधययनरत  जरूरतमंद छात्रों के बीच पुस्तक वितरण किया गया। उक्त ट्रस्ट के संस्थापक सेवानिवृत्त भारतीय सैनिक सुबेदार विनोदानंद झा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूर्व में लगे लॉकडॉउन के दौरान छात्रों को पुस्तक के लिए हो रही कमी को देखते हुए ट्रस्ट की तरफ से पुस्तक वितरण का निर्णय लिया गया। 

जिसके बाद कुंजन सच्ची टुना फांउडेशन ट्रस्ट के द्वारा अपनी दोनों पुत्री क्रमशः गरीमा झा व महीमा झा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर के चकदह स्थित आवास परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया।इसमें  विभिन्न वर्ग के छात्र छात्राओं को पूरे सिलेबस , कंप्यूटर एवं ग्रामर की पुस्तक दी गई। 

संस्थापक श्री झा ने कहा कि पूर्व में लगे लॉकडाउन की वजह से सभी छात्र छात्राओं का पठन पाठन बन्द रहा था, सभी घर में रह रहे हैं, किताब की दुकानें बंद थी। कई स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। दुकान बंद होने की वजह से छात्र छात्राओं को पुस्तक नही मिल रहा था, जिससे उनमें एक तनाव का माहौल है। ऐसे में उक्त ट्रस्ट ने पहल कर पुस्तक देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में लगभग सैकड़ों छात्र छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। श्री झा ने कहा कि और जरुरतमंद छात्र छात्राओं तक पुस्तक पहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुस्तक ज्ञान अर्जित करने का सबसे सरल और सस्ता साधन है और इसके लिए हमें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।