Header Ads Widget

समता पार्टी की प्रत्याशी मनोज झा द्वारा विना अनुमति व बिना कागजात के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कराना पड़ा मंहगा



मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट। बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के समता पार्टी की प्रत्याशी मनोज झा द्वारा विना अनुमति व बिना कागजात के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कराना मंहगा पड़ा। उक्त मामले को लेकर लदनियां बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने लदनियां थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर बीडीओ द्वारा थाने में दिया गया आवेदन के अनुसार बीडीओ श्री कुमार थानाध्यक्ष के साथ पथराही में बूथों का निरिक्षण करने पहुंचे थे।इसी बीच खाजेडीह की ओर से आ रही चार पहिया वाहन को देख रोक कर जांच किया गया।

जांचोपरांत वाहन चालक बंशीलाल यादव से अनुमति पत्र व वाहनों की कागजात की मांग की गई जो उसके पास नहीं रहने के कारण इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।उधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने वाहन चालक सहित वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।