Header Ads Widget

आईआईटी नेशनल टेक्नो स्कूल द्वारा ग्रामीण टैलेंट सर्च ओलंपियाड टेस्ट का किया जाएगा आयोजन



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:

शेखपूरा और नालंदा जिला के सीमा पर बरबीघा से सटे खेतलपुरा गांव के समीप स्थित आईआईटी नेशनल टेक्नो स्कूल के द्वारा ग्रामीण टैलेंट सर्च ओलंपियाड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.इस विषय में स्कूल के निदेशक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित इंजीनियर पंकज कुमार ने बताया इस टेस्ट में वैसे प्रतिभावान ग्रामीण बच्चों को शामिल किया जिन्हें किसी अवसर नहीं मिल पाता है.

ग्रामीण टैलेंट सर्च ओलंपियाड टेस्ट के अंतर्गत मैथ और साइंस ओलंपियाड में क्वालीफाई करने वाले 30 बच्चों को इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी और इसमें टॉप करने वाले को प्रथम पुरस्कार के रुप में ₹51000 या ऑनलाइन स्टडी के लिए लैपटॉप दी जाएगी, वही दूसरा स्थान पाने वाले को पुरस्कार के रुप में ₹21000 या ऑनलाइन स्टडी के लिए टेबलेट दी जाएगी एवं तीसरे स्थान पाने वाले को ₹11000 नगद राशि दी जाएगी.

यह टेस्ट 3 फेज में होगा पहला फेज ऑनलाइन टेस्ट होगी जिसे विद्यार्थी अपने मोबाइल या टेबलेट या लैपटॉप से कहीं से भी एग्जाम दे सकते है.यह टेस्ट इंग्लिश एवं हिंदी दोनों विषयों में लिया जाएगा.विद्यार्थी ग्रामीण टैलेंट सर्च ओलंपियाड रजिस्ट्रेशन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट www.iitsnt.in पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं, या अपना नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, क्लास, ओलंपियाड विषय यह सभी जानकारी इस नंबर पर 7903133213 व्हाट्सएप कर सकते हैं.