बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी है। खबर लिखे जाने तक यानी दोपहर 3.00 बजे तक 40 को प्रतिशत मतदान हुआ है। आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो बोधगया 23% गया 17% इमामगंज 16% बेलागंज 24% वजीरगंज 23% तक जारी है।
उधर औरंगाबाद की बात की जाए तो हमारे संवाददाता के अनुसार गोह 19% कोबरा 17% नवीनगर 20% कुटुंबा 20% औरंगाबाद 16% और रफीगंज में 23% तक मतदान हो चुका है।
ओबरा विधानसभा के बभनडीहा उर्दू मध्य विद्यालय पर सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ, इस मतदान केंद्र पर चार मतदान बूथ बनाए गए हैं जिसकी संख्या क्रमशः 264, 264, 265, 265 ए पर मतदान शुरू होते ही लाइन में बुज़ुर्ग और नौजवान खड़े दिखे। जबकि बुज़ुर्ग और बीमार वोटर्स के लिए बैलेट पेपर की वावस्था प्रशासन द्वारा की गई है। कहीं-कहीं वोटिंग मशीन खराब होने की खबर भी मिल रही है जिससे वोट प्रभावित हो रही है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हर बूथ पर देखी जा सकती है, लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं दिख रहे हैं । हर बूथ पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है। नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलमा गांव के बूथ नंबर 258 पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट कृष्ण प्रसाद सिंह की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है।