मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट । लदनियां के पद्मा गांव से 32 लीटर शराब के साथ दो भाई हुए गिरफ्तार । लदनियां स्थानीय थाना पुलिस के एएसआई राजकेशर सिंह और लगडी एसएसबी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा से सटे गांव क्रमशः जोगिया और पद्मा में सूचना के आधार पर धंधेबाज के घर में किया बुधवार की अहले सुबह विशेष छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस व एसएसबी जवानों ने पद्मा गांव स्थित एक घर में रखा 32 लीटर देशी व 13 लीटर चुलाई शराब जब्त की साथ ही दोनों धंधेबाज क्रमशः ललन कामत व चंदन कामत जो दोनों भाई है जिसे गिरफ्तार किया।जानकारी देते हुए लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व एएसआई राजकेशर सिंह ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह जोगिया और पद्मा गांव में धंधेबाज के घर सर्च किया गया है।
इसमें पद्मा स्थित एक धंधेबाज के घरों में अवैध रूप से रखी देसी शराब, विदेशी शराब बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि शराब की बरामदगी आगामी चुनाव में परेशानी डाल सकती थी। उन्होंने बताया कि पद्मा गांव के दोनों भाई ललन कामत व चंदन कामत के घर स्टॉक पॉइंट था। यहां कार्टन में रखा 109 बोतल देसी,13 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई है।
जबकि जोगिया गांव स्थित घर में किया गया छापेमारी के दौरान कोई सफलता नहीं मिली। पद्मा गांव से शराब के साथ गिरफ्तार हुए दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है।उक्त छापेमारी अभियान में थाना के पुलिस एएसआई राजकेशर सिंह और लगडी एसएसबी के जवान शामिल थे।