Header Ads Widget

यूपीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी के आगमन पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे प्रमुख कार्यकर्ता



मधुबनी-लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

मधुबनी जिले के बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र के बाबूवरही प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्चविद्यालय के प्रांगण में 29 अक्टूबर को यूपीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी के प्रस्तावित आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी में यूपीए के प्रमुख कार्यकर्ता जुट गये हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे प्रमुख लोगों में प्रमुख भोगेन्द्र यादव, जिला पार्षद रामाशीष पासवान, रामदेव यादव, मुखिया राहुल कुमार मंडल,अजय कुमार साह, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, नीतीश कुमार यादव, ओमप्रकाश पासवान,राजद प्रखंड अध्यक्ष झमेली महरा, पूर्व अध्यक्ष राम औतार यादव,प्रणव कुमार पप्पू, राजेन्द्र यादव, नवीन कुमार यादव, विनोद यादव, मुकेश यादव, धनिक लाल यादव, मोहम्मद नूरेन, मोहम्मद समीम कांग्रेस के कृष्ण कुमार झा, राजकुमार ठाकुर आदि शामिल हैं।

जानकारी देते हुए इनलोगों ने कहा कि महंगाई, वेरोजगारी , शिक्षा,स्वाथ्य व सड़क की लचर व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शिक्षकों की भर्ती एवं वेतनमान की समस्या के समाधान की बात कही है। उनके मुख्यमंत्री बनते ही बिहार का परिदृश्य विकासोन्मुखी दिखाई देगा।