Header Ads Widget

मोदी की वर्चुअल चुनावी सभा में जुटे एनडीए कार्यकर्ता



मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
पीएम नरेन्द्र मोदी ने लदनियां स्थित उच्चविद्यालय में आयोजित वर्चुअल सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग किसान की कर्जमाफी के नाम पर भी घोटाला कर लेते है। आगे विकास का आश्वासन देते हुए कहा कि एनडीए में शामिल भाजपा, जदयू, हम व वीआईपी के प्रत्याशी को अपना एक-एक वोट दें। कार्यकर्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।


      मौके पर प्रत्याशी मीणा कुमारी, सत्यनारायण साफी, बेचन कामत, रामविलास भंडारी, प्रदीप राय, लदनियां प्रमुख प्रमिला देवी, राम एकबाल यादव, विजय साह, अशोक मंडल, प्रदीप राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गणेश ठाकुर, विजय राम, तहसीन अहमद, उपेन्द्र पासवान, सूर्यदेव सिंह, रामनारायण पंडित, गंगासागर यादव, रामचन्द्र राय, मो. हमजा, रामबाबू राय, रामविलास मंडल समेत सैकडों लोग शामिल थे।