मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट ।
दरभंगा में आयोजित चुनावी रैली को सूड़ी हाईस्कूल मैदान में प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि मिथिलांचल की सभ्यता और संस्कृति पर उन्होंने फोकस किया है। जो उन्हें उत्साहित कर दिया है। वर्चुअल रैली में सहभागी होने वाली महिला कार्यकताअरओं ने भी इसदौरान अपने उत्साह को दिखाया।
भाजपा नगरध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी, मनोज कुमार मुन्ना, उमेश प्रसाद, अजय प्रसाद, राजू राज, आदि ने बताया कि संबोधन की शुरूआत पीएम ने मैथिली में की है। इसदौरान सीएम नीतीश कुमार के द्वारा राज्य के विकास के लिए की जा रही पहल को कार्यकर्ताओं ने सराहा। कार्यकर्ताओं ने कहा मिथिला के मुद्दे पर फोकस किया है।