मधुबनी - आशीष की रिपोर्ट : यूपीए की तरफ से घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार राजद के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र क्रमशः बाबूवरही विधानसभा के साथ खजौली व बेनीपट्टी विधानसभा के उम्मीदवारों के पक्ष में मत डालने को लेकर इस सभी विधानसभा स्थित उच्चविद्यालय के प्रांगण में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया।
उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार प्रो. उमाकांत यादव,सीताराम यादव व भावना झा को भारी मतों से जिताकर उन्हें मजबूत करें। उन्होंने लोगों से कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो समान काम समान वेतन, आशा व जीविका दीदियों को मानदेय, बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।
प्रत्याशी श्री यादव ने कहा कि इसबार का चुनाव गरीब, मजदूर, किसान व नौजवानों के मान सम्मान की रक्षा का चुनाव है। अध्यक्षता बाबूवरही प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार अनिल ने की वहीं कलुआही और जयनगर के बरही गांव में हुए जनसभा की अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता ने किया। जबकि संचालन के वहां उक्त पार्टी के नेता ने किया वहीं बाबूबरही में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विजय राय ने किया।
मौके पर प्रमुख भोगेन्द्र यादव, जिला पार्षद रामाशीष पासवान, रामदेव यादव, मुखिया राहुल कुमार मंडल,अजय कुमार साह, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, नीतीश कुमार यादव, ओमप्रकाश पासवान,राजद प्रखंड अध्यक्ष झमेली महरा, पूर्व अध्यक्ष राम औतार यादव,प्रणव कुमार पप्पू, राजेन्द्र यादव, नवीन कुमार यादव, विनोद यादव, मुकेश यादव, धनिक लाल यादव, मोहम्मद नूरेन, मोहम्मद समीम , मनोज कुमार यादव, जयकिशोर यादव, पम्मू यादव, मो. मुख्तार, मो. सोहेल भाकपा के भुषण सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित थे।
इसी प्रकार नेता तेजस्वी ने लौकहा विधानसभा के पिपरौन की सभा में राजद प्रत्याशी भारत भूषण मंडल व खजौली विधानसभा के जयनगर व कलुआही की सभा को संबोधित करते हुए राजद उम्मीदवार सीताराम यादव को जिताने की अपील की।