Header Ads Widget

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में समेकित प्रसव पूर्व जांच का आयोजन पीएचसी प्रभारी डा. रेयाज अहमद के द्वारा शुक्रवार को किया गया



मधुबनी - बिस्फी :
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में समेकित प्रसव पूर्व जांच का आयोजन पीएचसी प्रभारी डा. रेयाज अहमद के द्वारा शुक्रवार को किया गया ।पीएचसी के आपातकालीन भवन में आयोजित इस शिविर में लगभग एक सौ से अधिक गर्भवती महिलाओ की जांच की गई ।

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के निदेश के आलोक में कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी ,मास्क ,सेनिटाइजर ,ग्लोब्स आदि की विशेष रूप से व्यवस्था की गई थी ।समय पूर्व सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता को व्हाट्सएप के माध्यम से उन्मुखीकरण भी किया गया था ।


आशा कार्यकर्ता के द्वारा विशेषकर द्वितीय एवं तृतीय गर्भ के त्रैमासिक अवस्था मे हो उसका कोरोना के साथ विशेष रूप से उदर ,ब्लड प्रेशर ,वजन ,एचआईवी ,हीमोग्लोबिन सहित कई अन्य तरह का जांच कराई गई ।इसके साथ ही उसे टेटनस के टीके भी लगाए गए ।जांच में आए गर्भवतियों को 102 एम्बुलेंस के साथ साथ परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई ।

जांच शिविर में स्वास्थ्य प्रवंधक मो.रजाउर रहमान , डा. रिजवान बदर ,डा. फकरे आलम ,डा. कुमार शेष ,ललन सिंह ,कुमारी मालती ,कुमारी प्राची ,द्रौपती देवी ,सुनील चौधरी ,आफताब आलम ,इरशाद अली ,बैद्यनाथ राम सहित एएनएम एवं आशकर्मी मौजूद थे ।