Header Ads Widget

1395 बोतल शराब जब्ती मामले चार गिरफ्तार, जेल



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

मधुबनी जिले के लदनियां थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम विभिन्न गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की। इसमें संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक की तलाश जारी है।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने सिधपकला, मोतनाजय व झलौन गांव में छापेमारी कर 1395 बोतल नेपाली शराब व एक लीटर स्वयं की भट्ठी में निर्मित शराब बरामद की, जिसमें 10 बोतल अंग्रेजी शराब भी शामिल है।

गिरफ्तार लोगों में सिधपकला के रमन यादव, मोतनाजय के रामबहादुर कामत व सुवध कामत तथा झलोन गांव के तनुकलाल मुखिया शामिल हैंं। सिधपकला के सुरेश मुखिया की
 तलाश जारी है।

उन्होंने कहा कि झलौन गांव से गिरफ्तार तनुकलाल मुखिया के घर से एक लीटर भट्ठी निर्मित शराब, सिधपकला गांव से फरार हुए सुरेश मुखिया के घर से 10 बोतल अंग्रेजी व 11 बोतल नेपाली शराब, रमन यादव के घर से 34 बोतल नेपाली शराब, मोतनाजय गांव से गिरफ्तार रामबहादुर कामत व सुवध कामत के घर से पुलिस ने 1350 बोतल शराब बरामद की। कहा कि मामले में गिरफ्तार इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।