पटना। आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को राज्य की चर्चित नाट्य संस्था "प्रयास, पटना" ने आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बास घाट काली मंदिर, पटना में "वोट देगें चोट से" नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। गीत नाटक प्रभाग, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार जिला अधिकारी, पटना के मार्ग दर्शन में यह नाटक संपन्न हुआ। यह जागरूकता अभियान अगामी 4 नवम्बर 2025 तक पटना शहर के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन होगा।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हर व्यस्क मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मनोरंजन पूर्ण संगीतमय नाटक को सैकड़ो लोगों ने देखा और सराहा। प्रसिद्ध रंगकर्मी मिथिलेश सिंह के निर्देशन में इस नुक्कड़ नाटक में दीपक आनंद, उदय कुमार शंकर, रामेश्वर कुमार, गंगा सागर, अक्षय कुमार, मनीष कुमार, राधा कुमारी, ममता सिंह, आशिष कुमार ने अपनी-अपनी भुमिका निभाई। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। सी.डी.पी.ओ. शशि कुमारी, एल. एस. किरण कुमारी, आँगनबाड़ी-जीविका सेविकाएं के अतिरिक्त विभागीय प्रतिनिधि अमलेन्द्र मोहन एवं ममता सिंह की उपस्थिति खास रही।



 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.