न्यूज डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी आई.पी. गुप्ता (इंडियन इंक्लूसिव पार्टी) ने एक बेहद विवादित बयान देकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। सहरसा सीट से आरजेडी के कोटे पर चुनाव लड़ रहे गुप्ता ने सार्वजनिक रूप से कहा कि अगर यादव समुदाय का कोई व्यक्ति लाठी मारे, तो उसके गले में दांत फंसाकर गला काट लो।
उन्होंने इस भड़काऊ टिप्पणी में राजपूत, भूमिहार, कुर्मी और कोईरी समुदायों को भी शामिल किया। तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन के एक उम्मीदवार द्वारा दिया गया यह बयान, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, न केवल कानूनी और राजनीतिक विवाद खड़ा कर रहा है, बल्कि चुनाव से पहले ही महागठबंधन की एकता और सामाजिक समीकरणों पर भी गंभीर सवाल उठा रहा है।
आई.पी.गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘अगर यादव एक लाठी मारे, राजपूत, भूमिहार, कुर्मी, कोईरी जो भी जात तुमको मारता है, क्योंकि तुम मार खाते हो। जब तक मार खाते हो, तब तक मार खाते रहोगे। तब तक तुमको सभी दबंग जाति मारता रहेगा। अगर एक लाठी मारे, अगर लाठी नहीं है, लाठी नहीं मार सकते हो तो तुम उसके गर्दन में अपना दांत फंसा दो।’
आई.पी. गुप्ता बिहार की राजनीति में एक उभरता हुआ चेहरा हैं, जो मुख्य रूप से तांती, ततवा, पान और चौपाल जैसे जाति समूहों के बीच अपना प्रभाव रखते हैं। वह इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और साथ ही अखिल भारतीय पान महासंघ नामक अपने जाति आधारित संगठन का नेतृत्व करते हैं। गुप्ता ने हाल ही में अपने समाज के लिए आरक्षण और पहचान की लड़ाई को केंद्र में रखकर, बिहार की राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाई है। हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में, उनकी पार्टी महागठबंधन (RJD के नेतृत्व वाला) का हिस्सा बनी है और वह स्वयं सहरसा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.