Header Ads Widget

अक्यूप्रोब डायग्नॉस्टिक्स लैब इंचार्ज सर्वेश कुमार की मनमानी की रिपोर्ट



रिपोर्ट - SK सिंह

जिला - पटना

पटना। बिहार के पटना से चौंका देने वाली यह घटना है सौम्या कुमारी की जो कि 14 वर्ष की बालिका है। इनका यूरिन R/M की जांच के लिए Accuprobe Diagnostics पटना की ब्रांच में मंगलवार को सीरम वायल में दिया गया था, परंतु जांच तो नहीं हुई लेकिन लैब से QNS का मैसेज भेज दिया गया। QNS मैसेज देखने पर फिर रिपीट के लिए यूरिन बुधवार (29/10/25) को दिया गया, फिर भी वही मैसेज QNS आया। जब QNS मैसेज देखने के बाद कस्टमर केयर को गुरुवार को मैसेज किया गया तो रिप्लाई आया कि प्रोसेस में है लेकिन QNS नहीं हटाया गया। फिर शुक्रवार को मैसेज किया तो रिप्लाई आया कि आप यूरिन कंटेनर में नहीं दिए इसलिए QNS लगा है। इसके बाद हम लैब गए और बोले कि अगर नहीं होगा तो कृपया मेरा सैंपल वापस करें। लेकिन सर्वेश जी जो लैब इंचार्ज हैं, बदतमीजी करते हुए उन्होंने रिप्लाई दिया कि सैंपल को डिसकार्ड कर दिया गया है। इस प्रकार नमूना न तो जांचा गया और न ही नमूना वापस किया गया, मरीज की तबियत और बिगड़ती गई। इस तरह की बदहाल व्यवस्था में कैसे मरीज और उनके परिजन इलाज करवाएंगे, इस रिपोर्ट के माध्यम से मैं अनुरोध करता हूँ कि मेडिकल एसोसिएशन, स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री मरीज को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा देने का काम करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ