Header Ads Widget

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना में कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में अब तक का सबसे बड़ा चुनावी फ्रॉड हुआ




पटना | दिनांक: 31 अक्टूबर 2025 राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में अब तक का सबसे बड़ा चुनावी फ्रॉड हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत लगभग 80 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिससे लाखों लोग अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव अधिकारी अज्ञानेश कुमार भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं, और अब इसी मॉडल को 12 राज्यों में लागू करने की तैयारी की जा रही है।

संजय सिंह ने कहा कि एसआईआर के नाम पर लोगों से पिता, दादा, दादी, मां के सर्टिफिकेट मांगे गए, लेकिन अंत में घुसपैठियों की पहचान के नाम पर असली भारतीय मतदाताओं को ही बाहर कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि “लोकसभा चुनाव में बिहार में 7.80 करोड़ वोटर थे, अब केवल 7 करोड़ रह गए हैं।
इसका मतलब है कि 80 लाख वोट जानबूझकर काटे गए हैं।”

उन्होंने कहा कि

> “अगर बिहार की जनता वोट चोरों को हराना चाहती है, तो उसे दुगुनी ताकत से मतदान में जुटना होगा।”



संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि

> “देश का टैक्स आम जनता के हित में नहीं, बल्कि अदानी-अंबानी जैसे पूंजीपतियों की जेब में जा रहा है।”



उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों को नौकरी के बजाय ‘रील बनाकर रोजगार’ करने की सलाह दी जा रही है,
जबकि भाजपा और जेडीयू ने 20 सालों में पलायन, बेरोज़गारी और अपराध को ही बढ़ावा दिया है।

आम आदमी पार्टी 83 सीटों पर चुनाव लड़ रही है,
और उसका फोकस मुद्दों पर है —
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली और पानी।
संजय सिंह ने कहा कि

> “हमारी पार्टी का गठबंधन जनता के साथ है, और हमारे प्रत्याशी सदन से लेकर सड़क तक जनता की आवाज़ बनेंगे।”


पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे —
प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव, प्रदेश प्रभारी अजय यादव (पूर्व विधायक, दिल्ली),
महासचिव पीयूष सिंह, प्रत्याशी अरुण यादव (फुलवारी शरीफ) और डॉ. पंकज (बांकीपुर)।

प्रदेश महासचिव
केशव किशोर 
आम आदमी पार्टी, बिहार

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ