मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।प्रखंड क्षेत्र के हिसार गांव के ग्रामीणों के द्वारा अधूरे सड़क को छोड़कर फरार संवेदक व विधायक के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया है.इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मुर्दाबाद का नारे भी लगाई है.ग्रामीण मो नईम शेख,राम उदार पाण्डेय समेत अन्य लोगों ने कहा कि हिसार गांव से मुसहरी टोला तक जाने वाली यह सड़क उमगांव बेनिपट्टी मुख्य मार्ग से मिलती है,जिसका उदघाटन 17 फरवरी दो हजार उन्नीस को विधायक सुधांशु शेखर के द्वारा किया गया.वहीं शिलान्यास के बाद महुआ गांव निवासी संवेदक अरविंद ठाकुर ने कार्य प्रारंभ तो किया,लेकिन मार्ग पर पत्थर डाल कर साल भर से फरार चल रहे हैं.
जबकि योजना बोर्ड के अनुसार इसी वर्ष के मार्च में ही कार्य समाप्ति होने का तिथि दिया गया है.इधर सड़क नहीं बनने से हमलोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर का टुकड़ा होने से वाहन चालक गीर कर घायल हो जाते हैं.यहाँ तक की पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधायक ने जल्द काम पुरा होने का वादा किए थे.
लेकिन शिलान्यास के बाद उक्त सड़क का काम पुरा हुआ या नहीं जिसकी सुधी तक लेने नहीं आए. कहा की जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है.रोषपूर्ण प्रदर्शन में मौके पर लक्ष्मी मंडल,दया झा,कारी झा, विजय झा,गोविंद झा,शकुर शेख, राम शरण मंडल, संजय दास,योगी दास,महावीर दास,लालू कुमार, अनबारुल शेख, मो साबिर, मुरतुजा शेख, गुड्डू शेख समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.