Header Ads Widget

उच्च शिक्षा में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करना पहली प्राथमिकता : डॉ. मोहित ठाकुर


मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार के रूप में भाग्य आजमा रहे डॉ. मोहित ठाकुर ने जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। शिक्षक व प्राध्यापकों से मिलने विभिन्न जिले की संबंधित शिक्षण संस्थाओं में पहुंचकर मतदाताओं से अपनी जहां शालीनता से सुनाते हैं, वहीं मतदाताओं की बात धैर्यपूर्वक सुनते हैं।


दरभंगा मिल्लत कॉलेज में हिन्दी विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत एलएन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व उप- परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि उनकी प्राथमिक सूची में वित्त रहित कर्मियों को वेतनमान, समान काम के लिए समान वेतन, पूर्व पेंशन योजना पून: लागू कराने जैसी मुद्दों के अतिरिक्त जनहित से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं।

 शिक्षकों का आशीर्वाद मिला तो शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से व्याप्त जड़ता व जर्जरता को दूर करने का सकारात्मक प्रयास किया जाएगा।