'
मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना चुके सम्भावित प्रत्याशी ' किसान प्रोफेसर ' रामराजी सिंह ने लोगों से सम्पर्क साधना शुरु कर दिया है। सुखी खजौली निवासी श्री सिंह की सर्वाधिक पहचान उन्नत किसान के रूप में रही है। किसानी करते हुए उन्होंने अपनी सामाजिक व राजनीतिक सोच को ऊंचाई दी।
समता पार्टी से लेकर भारतीय सबलोग पार्टी के गठन में उनकी भूमिका अहम रही। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस से जुड़ी भारतीय सबलोग पार्टी से टिकट का आश्वासन प्राप्त श्री सिंह ने कहा कि इस एलायंस के तहत बाबूवरही की सीट भारतीय सबलोग पार्टी के हिस्से में आती है, तो उन्हें टिकट दिया जाएगा, जिसकी पूरी सम्भावना है। वैसे गठबंधन धर्म भी उन्हें स्वीकार्य है। कृषि क्षेत्र से जुड़े कुल तेरह सम्मान प्राप्त श्री सिंह को आत्मा मधुबनी ने ' किसान प्रोफेसर ' की उपाधि देकर सम्मानित किया था।
जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत करने वाले श्री सिंह ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाना, बेरोजगारी मिटाना, गैरबराबरी हटाना आदि उनकी प्राथमिकता है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.