मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। जयनगर मुख्य बाजार स्थित सुड़ी विवाह भवन के सभागार में भाजपा के पूर्व कार्यकर्ताओ ने डॉ एपी सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान जी के आकस्मिक निधन पर सबों ने दो मिनट का मौन धारण रख दिया सच्ची श्रद्धांजलि।
श्रधांजलि कार्यक्रम के समापन उपरांत भाजपा से टिकट नही मिलने पर पार्टी से बगावत करते हुये शहर के चिकित्सक डा. ए.पी.सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। डा. सिंह ने कहा वे काफी दिनों से राजद में रहे।
बाद में भाजपा से जुड़े। पर भाजपा शीर्ष द्वारा टिकट नही मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने क्षेत्र विकास को पहली प्राथमिकता बताया।इस कार्यक्रम का की अध्यक्षता ब्रज भूषण सिंह व संचालन राम दास हाजरा ने किया।इस मौके पर सूर्यनाथ महासेठ,गणेश पासवान,अमित मांझी,सरोज कुमार यादव, श्याम पासवान,सुधीर खरर्ग समेत सैकड़ो ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।