शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बृहस्पतिवार को लोजपा सुप्रीमो और सांसद चिराग पासवान ने शेखपुरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी के लिए रोड शो किया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । बताते चलें कि चुनाव के प्रचार के तहत लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार को शेखपुरा में रोड-शो किया। यह रोड-शो लोजपा के चुनाव कार्यालय स्टेशन रोड से शुरू होकर इंदाय,गिरिहिंडा,बुधौली,लालबाग,अहियापुर,माहुरी टोला,कटरा चौक,खांडपर,दल्लु चौक होकर वापस लोजपा कार्यालय में समाप्त हो गया।
रोड शो में चिराग के साथ शेखपुरा से लोजपा उम्मीदवार इमाम गजाली भी थे। चिराग तथा गजाली खुली गाड़ी में सवार होकर शहर में रोड-शो किया। इसमें लोजपा के नेता तथा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। चिराग के रोड-शो में बड़ी संख्या में लोग जुटे। रोड-शो के दौरान लोगों ने जगह-जगह चिराग का स्वागत किया। रोड-शो के पहले चिराग पासवान नवादा से सीधे शेखपुरा के लोजपा कार्यालय पहुंचे।
यहां उन्होने अपने पिता तथा लोजपा के संस्थापक राम बिलास पासवान के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर चिराग ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी समर जीतने का मंत्र दिया। चिराग ने जदयु उम्मीदवार को पराजित करने को कहा। इस दौरान चिराग ने अपने पार्टी के स्थानीय नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारी पर मंत्रणा की। चिराग ने शेखपुरा की चुनावी तैयारी पर संतोष व्यक्त किया। शेखपुरा में रोड-शो करने के बाद चिराग जमुई के लिए रवाना हो गये।