Header Ads Widget

प्रसव कक्ष में कार्यरत ए ग्रेड नर्सों को मिला प्रशिक्षण



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
 बृहस्पतिवार को स्थानीय सदर अस्पताल के सभागार में प्रसव कक्ष में कार्यरत ए ग्रेड नर्सों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने किया। शिविर में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र प्रसाद , यूनिसेफ के प्रतिनिधि अभिनव कुमार सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

प्रशिक्षण शिविर में प्रसव कक्ष में और बेहतर कार्य करने हेतु नर्सों को बिंदुबार बारीकी से जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि लेबर रूम में वैसे नर्सों को ही लगाया जाय जो एसवीए का प्रशिक्षण प्राप्त हो। ताकि प्रसव कक्ष में प्रसव कराने में जच्चा बच्चा को कोई खतरा न हो। 

उन्होंने नवजात शिशुओं के मृत्यु दर कम करने और उन्हें कुपोषण का शिकार होने से बचाने की दिशा में इन बातों का ख्याल रखने की हिदायत दी गई। शिविर में नर्सों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। तथा उसके निदान का भी आश्वासन दिया गया।