Header Ads Widget

छापामारी में भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित शराब एवम उपकरण बरामद



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
उत्पाद विभाग की एक टीम ने कोरमा थाना पुलिस के सहयोग से घाटकुसुम्भा गांव में हरोहर नदी के किनारे सघन छापामारी की । छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार तथा कोरमा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। छापामार दल में उत्पाद दारोगा अनिल कुमार , मीनू कुमारी सहित अन्य शामिल थे। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि घटना स्थल से निर्मित आठ लीटर चुलाई शराब , 4 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब , एक रसोई गैस चूल्हा , दो तसला सहित अन्य उपकरण बरामद किया गया। 

बरामद अर्धनिर्मित शराब को घटनास्थल पर ही बहाकर नष्ट कर दिया गया। दजनों टीना में छोवा -गुड़ के घोल को झाड़ियों में छुपाकर सड़ाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि शराब निर्माण में जुटे कारोबारी गण छापामार टीम को अपनी ओर आते देख पहले ही भाग निकले थे। उन्होंने बताया कि बरामद शराब और सामानों को जब्त अज्ञात के विरूध्द एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।