Header Ads Widget

विशाल शोभायात्रा के साथ प्रतिमा विसर्जित



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
सदर प्रखंड के हथियावा गांव में बृहस्पतिवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया । प्रतिमा विसर्जन को लेकर ग्रामीणों ने विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया ।

 शोभायात्रा में बड़ी संख्या में गांव के बच्चे महिला और वृद्ध शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं ने ढोल बाजे के साथ पूरे गांव की परिक्रमा कर प्रतिमा का विसर्जन बगल के टाटी नदी में कर दिया। शोभा यात्रा में शामिल लोग जय दुर्गे का जयकारा लगा रहे थे। 

प्रतिमा विसर्जन को लेकर सभी ग्रामीण काफी भावुक दिख रहे थे । बड़ी संख्या में लोगों ने अश्रु धारा के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया। प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने माता को विधिवत विदाई दी ।अंत में पूजा और आरती के बाद विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।