पटना, 27 सितंबर, 2024
महिला एवं बाल विकास निगम के सभागार भवन में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से दिनांक 25-27 सितम्बर तक आयोजित जेंडर बजटिंग पर राज्य स्तरीय 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया है। इस प्रशिक्षण में पर 33 विभागों के लगभग 37 प्रतिभागी भाग लियें। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी सरकारी विभागों में जेंडर बजट सेल का गठन करना तथा प्रतिभागियों को जेंडर बजटिंग के महत्त्व और इसकी प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षित करना था।
इस तिन दिवसीय प्रशिक्षण में बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी, वित्त विभाग, बिहार की फैकल्टी डॉ० बरना गांगुली, श्री नंद किशोर मेहता, अवर सचिव, वित्त विभाग, सेंटर फॉर कैटालाइजिंग ऑफ चेंज की जेंडर इंटीग्रेशन विशेषज्ञ श्रीमती गुंजन बिहारी, डॉ. राजेश प्रज्ज्वल और डॉ. स्मृति सौरभ सिंह सहायक प्रोफेसर जे.एल. कॉलेज हाजीपुर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण के दुसरे दिन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के सहायक निदेशक डॉ. सरोज कुमार अधिकारी भी भाग लियें उन्होंने जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग (GRB) के लिए सरकार की वर्तमान पहलों और वर्त्तमान स्थिति पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग का उद्देश्य बजट निर्माण प्रक्रिया में महिलाओं और बालिकाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण और उनके लिए वित्तीय संसाधनों का आवंटन करना है तथा महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाना है। डॉ. अधिकारी ने सरकार द्वारा शुरू की गई कुछ प्रमुख पहलों, जैसे महिला सशक्तिकरण योजनाएँ, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी पहल, बजट आवंटन और क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन पहलों का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की स्थिति में सुधार लाना और उन्हें समाज में एक सम्मानजनक स्थान दिलाना है।
प्रशिक्षण के समापन के पूर्व समूह चर्चा, जेंडर बजट बनाने हेतु अभ्यास और प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया ताकि विभागों के द्वारा आगामी जेंडर बजट में बेहतर योगदान दिया जा सके । कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.