जिला ब्यूरो | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज में हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले लिबरेशन कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव नंदकिशोर पासवान के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकाला। जो विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरने में तब्दील हो गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव कैसर निहाल ने की।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार में गरीबों, महिलाओं, दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमले तेज हुए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हर गरीब परिवार को दो लाख रूपये देने का वादा किया था। लेकिन इसमें अभी तक कोई प्रगति नहीं है। और ना ही भूमिहीनों को पांच डिसिमल जमीन ही मिली। लोगों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सीओ को सौंपा।
इनकी प्रमुख मांगों में आवास के लिए प्रत्येक गरीब परिवार को पांच डिसिमल जमीन, दो-दो लाख रूपये और पक्का मकान मुहैया कराना, मजदूरों को दो सौ दिन का काम और छह सौ रूपये मजदूरी और बिजली का स्मार्ट मीटर स्कीम वापस लिया जाना इत्यादि प्रमुख हैं। जवाहरलाल यादव, बहाली सिंह, अशरफ हुसैन, रिंकू राम, सुरेंद्र पासवान, कामेश्वर पासवान, शमशेर अली, रफीक खां, महताब आलम, अकेला यादव,, सुदामा सिंह और अरविंद सिंह इत्यादि ने भी सभा को संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.