Header Ads Widget

स्वच्छता ही सेवा के तहत स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित



जिला ब्यूरो | सासाराम

रोहतास जिले के नगर पंचायत नासरीगंज के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता और सरस्वती शिशु मंदिर में स्वच्छता ही शपथ का विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देना है। 

प्रतियोगिता में स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, शिक्षक और कार्यालय कर्मी उपस्थित होकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी सोनी राज ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को स्वच्छता की भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यकर्म में नगर पंचायत के प्रभारी प्रधान सहायक रामबाबु कुमार और राहुल कुमार इत्यादि उपस्थित थे।