Header Ads Widget

बेलाही पंचायत समेत आठ पंचायतों में चला जदयू का जन सम्पर्क अभियान



मधुबनी /लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

  बेलाही पंचायत के गाढ़ा गांव स्थित पंचायत भवन में रविवार को विधायक मीना कामत की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अवतारी देवी ने की। विधायक मीना कामत ने एनडीए के एमएलसी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी जीत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शासित एनडीए सरकार मजबूत होगी। बिहार में सुशासन की चल रही सरकार द्वारा विकास सहज संभव हो सकेगा।
    उन्होंने कहा कि कमरखत पश्चिमी में अशोक कामत के निवास पर, पद्मा में मुखिया सुजित पासवान के निवास पर, सिधपकला में केशव सिंह के आवास पर, खाजेडीह में गणेश ठाकुर के विद्यालय पर, सिधपा में रामवृक्ष सिंह के निवास पर, गजहरा में मुखिया लीला देवी के निवास पर, पिपराही में कारी महतो के निवास पर, लक्ष्मीनियां में हीरा चौधरी के निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

     मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष कारी ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिंह, अरुण कुशवाहा, बिन्दु कामत, रामू राय, चन्द्रभूषण राय, उपमुखिया सुशील मंडल, शशिभूषण पटेल, राजा महासेठ, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद महासेठ, रामबालक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम, दिनेशचन्द्र सिंह, मोहन पासवान, राजा महासेठ, संजय शर्मा, रवीन्द्र ठाकुर, मो. मौजे, बद्री महतो, पप्पू महतो, परमेश्वर पंडित, नंदू राय, सियालाल यादव, मनोज महासेठ, सज्जन पासवान, शिवनारायण साफी आदि थे।